https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js
पनीर सैंडविच रेसिपी (बनाने की विधि)
पनीर सैंडविच बहुत ही लजीज और स्वादिष्ट स्नैक है। पनीर का स्वाद सभी को पसंद होता है इससे बने व्यंजन खाने के लिए सभी हमेशा तैयार रहते है वैसे ही पनीर सैंडविच भी बहुत ही मजेदार होता है। यह स्वादिष्ट के साथ साथ पौष्टिक भी होता है।
पनीर सैंडविच का स्वाद बहुत ही मुलायम और जायकेदार होता है। इसमें पनीर और अन्य सामग्री डाली जाती है। पनीर सैंडविच को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसे टोमेटो सॉस या अन्य चटनी के साथ सर्वे कर सकते है।
पनीर सैंडविच सबसे ज्यादा इटली में प्रसिद्ध है लेकिन अब यह भारत के हर घर में बनता है। पनीर सैंडविच आपको सभी जगह आसानी से मिल जाता है लेकिन आप इस प्रसिद्ध सैंडविच को खुद भी बना सकते है।
पनीर सैंडविच की सबसे खास विशेषता यह है कि इसमें पनीर के गुन तो होते ही है साथ ही इसमें और भी सामग्री डाली जाती है जो सभी को पसंद आती है। पनीर सैंडविच के बहुत लोग फैन होते है।
पनीर सैंडविच को बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप किसी छोटे फंक्शन में बनाकर सभी को खिला सकते है। यह बच्चो के मनपसंद होते है। इसे बनाने की सामग्री आसानी से घर पर मिल जाती है आप जब चाहे इसे बना सकते है। आज हम आपके लिए लाये है एक आसान विधि जिसकी मदद से आप लाजवाब पनीर सैंडविच बना सकते है। नीचे दी गई विधि को फॉलो करे और मज़ेदार पनीर सैंडविच बनाकर सबको खुश करे।
पनीर सैंडविच को बनाने में 20 मिनट का समय लगता है। इसे बनाने की तैयारी करने में 10 मिनट का समय लगता है।
दी गई विधि की मात्रा के अनुसार यह पनीर सैंडविच 4 सदस्यो के लिए काफी है।
पनीर सैंडविच – Paneer Sandwich Recipe
पनीर सैंडविच का स्वाद सभी के मन को लुभा लेता है। यह बाजार में सभी जगह मिलता है लेकिन घर में बनाये सैंडविच का स्वाद अलग ही होता है और यह पसंद भी सभी को आता है। बच्चो का तो यह सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है।
Course Bread, Breakfast Cuisine Italian
Prep Time 10 minutes Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes Servings 4 people
सामग्री
- 8 ब्राउन ब्रेड
- 100 gram पनीर
- 1 कप पत्तागोभी कद्दूकस की हुई
- 1/2 कप गाजर कद्दूकस की हुई
- 1/4 टी स्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
- 1 टी स्पून मक्खन
- 2 टी स्पून हरा धनिया
- नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि – How to make पनीर सैंडविच Paneer Sandwich Recipe
- पनीर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को ले और कद्दूकस कर ले। अब एक बर्तन में कद्दूकस किया हुआ पनीर, पत्ता गोभी और गाजर डालकर अच्छे से मिक्स करे।
- अब इस मिश्रण में नमक, हरी मिर्च का पेस्ट, काली मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। सैंडविच में भरने के लिए मिश्रण तैयार है।
- इतना करने के बाद एक ब्रेड स्लाइस ले उसपर मक्खन लगाए और चारो तरफ फैलाए। अब उसपर बनाये हुए मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण रखे और फैला ले।
- अब इसपर दूसरी ब्रेड रख कर ढक दे। सारी ब्रेड और मिश्रण से इसी तरह सैंडविच बनाकर तैयार कर ले। अब सैंडविच मेकर को गरम करे। उसमे बना हुआ सैंडविच लगाकर 2-4 मिनट तक ग्रिल करे।
- सभी सैंडविच को इसी तरह ग्रिल कर ले कुछ ही देर में आपके स्वादिष्ट पनीर सैंडविच बनकर तैयार है इन्हे प्लेट में निकाले सॉस या चटनी के साथ सभी को सर्वे करे।